नेपाली कांग्रेस के आम सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव शुरू

By भाषा | Updated: December 10, 2021 22:06 IST2021-12-10T22:06:54+5:302021-12-10T22:06:54+5:30

The election of the new executive begins in the General Conference of the Nepali Congress. | नेपाली कांग्रेस के आम सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव शुरू

नेपाली कांग्रेस के आम सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव शुरू

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 10 दिसंबर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को यहां भृकुटी मंडप में नेपाली कांग्रेस के 14वें आम सम्मेलन का उद्घाटन किया।

सत्तारूढ़ दल द्वारा 134-सदस्यीय केंद्रीय कार्य समिति और पार्टी अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारियों का चुनाव करने के लिए यह बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय सम्मेलन बुलाया गया है।

पांच नेता प्रधानमंत्री देउबा, रामचंद्र पौडेल, बिमलेंद्र निधि, शेरकर कोइराला और प्रकाश मान सिंह शीर्ष पद के लिए जबकि दस अन्य उम्मीदवार महासचिव पद के लिए मैदान में हैं। नेपाली कांग्रेस के 4,500 से अधिक प्रतिनिधियों ने अपना वोट डाला।

पर्यवेक्षक 75 वर्षीय प्रधानमंत्री देउबा के पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने जाने की उम्मीद कर रहे हैं। उम्मीदवार शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और मतदान मंगलवार को समाप्त होगा।

शुक्रवार के उद्घाटन समारोह में सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली, जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महंत ठाकुर सहित सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, देउबा ने आगामी आम चुनावों में नेपाली कांग्रेस को सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनाने के वादे के साथ, दूसरे कार्यकाल के लिए पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए उन्हें चुनने के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन ने एक आमंत्रित अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘नेपाल और भारत समान संस्कृति, सामाजिक सामंजस्य और हिंदुत्व साझा करते हैं।’’

इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की ओर से नेपाली कांग्रेस के आम सम्मेलन के सफल समापन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘नेपाल को 2015 में भूकंप और वर्तमान कोविड-19 महामारी सहित किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़ा हो, भारत उसकी मदद के वास्ते आगे आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The election of the new executive begins in the General Conference of the Nepali Congress.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे