चीन की कम्युनिस्ट पार्टी 2022 में नेतृत्व परिवर्तन से पहले अगले महीने महत्वपूर्ण बैठक करेगी

By भाषा | Updated: October 18, 2021 18:12 IST2021-10-18T18:12:14+5:302021-10-18T18:12:14+5:30

The Communist Party of China will hold an important meeting next month before the leadership change in 2022 | चीन की कम्युनिस्ट पार्टी 2022 में नेतृत्व परिवर्तन से पहले अगले महीने महत्वपूर्ण बैठक करेगी

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी 2022 में नेतृत्व परिवर्तन से पहले अगले महीने महत्वपूर्ण बैठक करेगी

बीजिंग, 18 अक्टूबर चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) अगले साल बड़े नेतृत्व परिवर्तन और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए संभवत: तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करने के लिए होने वाले महासम्मेलन से पहले नवंबर में एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी।

इस संबंध में यहां एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि सीपीसी की केंद्रीय समिति आठ से ग्यारह नवंबर तक बीजिंग में अपने पूर्ण सत्र का आयोजन करेगी और इस दौरान बड़ी उपलब्धियों पर संकल्प पारित किया जाएगा तथा पार्टी के 100 साल के कार्यों के ऐतिहासिक अनुभवों की समीक्षा की जाएगी।

सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार यह निर्णय चिनफिंग की अध्यक्षता वाली सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की एक महत्वपूर्ण बैठक में हुआ।

छठा पूर्ण सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह अगले साल बड़े नेतृत्व परिवर्तन और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए संभवत: तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करने के वास्ते होने वाले महासम्मेलन से पहले पार्टी की सबसे बड़ी बैठक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Communist Party of China will hold an important meeting next month before the leadership change in 2022

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे