तृणमूल के 'खेला होबे' नारा गढ़ने वाले बांग्लादेशी सांसद ने कहा : लोगों की जीत होनी चाहिए

By भाषा | Updated: April 28, 2021 20:53 IST2021-04-28T20:53:34+5:302021-04-28T20:53:34+5:30

The Bangladeshi MP, who coined the Trinamool's 'Khela Hobe' slogan, said: People should win | तृणमूल के 'खेला होबे' नारा गढ़ने वाले बांग्लादेशी सांसद ने कहा : लोगों की जीत होनी चाहिए

तृणमूल के 'खेला होबे' नारा गढ़ने वाले बांग्लादेशी सांसद ने कहा : लोगों की जीत होनी चाहिए

(सुदीप्तो चौधरी)

कोलकाता, 28 अप्रैल पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस 'खेला होबे' नारा का खूब उपयोग कर रही है और इसे बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग के सांसद शमीम उस्मान ने गढ़ा है। उनका कहना है कि कोई राजनीतिक खेल तभी सफल होगा जब अंतत: किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हो और लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट रहे।

उस्मान ने ढाका से पीटीआई भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में इस नारे का उपयोग पूरी तरह से भिन्न संदर्भ में करना शुरू किया था, जब वे बांग्लादेश में "स्वतंत्रता-विरोधी ताकतों" से मुकाबला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी, अगर सीमा के दूसरी तरफ के लोग 'खेला' जीतते हैं और कोई खून-खराबा नहीं होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि बंगाल में नेतागण खेला होबे नारे का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं मालूम कि वे इसका किस संदर्भ में उपयोग कर रहे हैं। असली खेला तभी होगा जब बंगाल के लोग जीतेंगे।’’

अवामी लीग के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) देश की आजादी के खिलाफ थे लेकिन उन्हें पूर्ण राजनीति में आने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘बीएनपी के साथ जमात ने 2013-14 के दौरान कम से कम तीन महीनों तक बांग्लादेश में विनाशकारी घटनाओं को अंजाम दिया था। लोग उसे नहीं भूलेंगे। उसी समय जब हमने खेला होबे का नारा (एक सार्वजनिक रैली में) गढ़ा था।’’

उस्मान ने कहा, "आप खेलना चाहते हैं, ठीक है... ठीक है... चलिए, खेलते हैं। हम उन्हें दिखाना चाहते थे कि लोगों का समर्थन किन्हें है। खेल स्वतंत्रता के विरोधी और स्वतंत्रता के पक्षधर के बीच में था। यह साबित हो गया था कि लोग हमारे साथ थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Bangladeshi MP, who coined the Trinamool's 'Khela Hobe' slogan, said: People should win

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे