हाफिज सईद ने पाक रक्षा मंत्री से कहा माफी मांगो, नहीं तो करेंगे 10 करोड़ की मानहानि का केस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 6, 2018 17:58 IST2018-01-06T17:53:35+5:302018-01-06T17:58:20+5:30

पाकिस्तान ने आतंकी हफीज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर चंदा लेने पर रोक लगा दी है।

Terrorist Hafiz Saeed 100 million ‘defamation’ notice on Pakistan Defense Minister | हाफिज सईद ने पाक रक्षा मंत्री से कहा माफी मांगो, नहीं तो करेंगे 10 करोड़ की मानहानि का केस

हाफिज सईद ने पाक रक्षा मंत्री से कहा माफी मांगो, नहीं तो करेंगे 10 करोड़ की मानहानि का केस

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा हाफिज सईद ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तागीर पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है। पाकिस्तानी सरकार ने जमात-उद-दावा पर चंदा या दान लेने पर रोक लगा दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप लगाने के बाद पाक ने ये फैसला लिया था। 

हाफिज सईद साल 2008 में मुंबई में हुए आतकंवादी हमले का मास्टरमाइंड है। हाफिज सईद के वकील एके डोगर ने पाक रक्षा मंत्री को भेजे नोटिस में कहा है, "मैं आपसे (मंत्री दस्तगीर) से मेरे मुवक्किल (हाफिज सईद) से 14 दिन के अंदर लिखित माफी मांगने का अनुरोध करता हूँ, आपको भविष्य में एहतियात बरतने का भी वादा करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 500 के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा जिसमें दो साल तक की जेल हो सकती है।"

पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा और फलाह-ई-इंसानियत (एफआईएफ) इत्यादि संगठनों के चंदा या दान लेने पर सोमवार (एक जनवरी) को रोक लगायी थी। रोक लगाने के साथ ही पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि "आतंकवादी स्कूली बच्चों पर दोबारा गोलीबारी न कर सकें।"

हाफिज सईद के वकील ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान से सईद और जमात-उद-दावा की छवि को गहरा धक्का पहुंचा है हाफिज सईद के वकील ने दावा किया है कि सईद और जमात-उद-दावा का आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से कोई संबंध नहीं है। लश्क-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है। 

Web Title: Terrorist Hafiz Saeed 100 million ‘defamation’ notice on Pakistan Defense Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे