कश्मीर मुद्दे पर तनावः भारत से PAK मंगाएगा जीवन रक्षक दवा, पिछले 16 महीनों में 3.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रेबीज-रोधी वैक्सीन आयात किए

By भाषा | Published: September 3, 2019 04:35 PM2019-09-03T16:35:25+5:302019-09-03T16:35:25+5:30

भारत ने उस घटना के बाद पाकिस्तान से आयात किए जाने वाले सामान पर 200 प्रतिशत का सीमाशुल्क लगा दिया था। पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों में भारत से 3.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के रेबीज-रोधी और जहर-रोधी वैक्सीन आयात किए हैं। 

Tension on Kashmir issue: PAK to seek life-saving drugs from INDIA, imported US $ 3.6 million anti-rabies vaccine in last 16 months | कश्मीर मुद्दे पर तनावः भारत से PAK मंगाएगा जीवन रक्षक दवा, पिछले 16 महीनों में 3.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रेबीज-रोधी वैक्सीन आयात किए

पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर पिछले महीने भारत के साथ राजनयिक संबंध का स्तर कर दिया था।

Highlightsदोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध पुलवामा हमले के बाद से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने एक वैधानिक आदेश जारी कर भारत से दवाओं के आयात-निर्यात की मंजूरी प्रदान कर दी है।

पाकिस्तान सरकार ने भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी प्रदान कर दी है हालांकि दोनों देशों के संबंध वर्तमान में कश्मीर मुद्दे को लेकर काफी तनावपूर्ण हैं।

जियो टीवी की मंगलवार की रपट के अनुसार पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने एक वैधानिक आदेश जारी कर भारत से दवाओं के आयात-निर्यात की मंजूरी प्रदान कर दी है। पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर पिछले महीने भारत के साथ राजनयिक संबंध का स्तर कर दिया था और व्यापारिक संबंधों को भी निलंबित कर दिया था।

दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध पुलवामा हमले के बाद से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत ने उस घटना के बाद पाकिस्तान से आयात किए जाने वाले सामान पर 200 प्रतिशत का सीमाशुल्क लगा दिया था। पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों में भारत से 3.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के रेबीज-रोधी और जहर-रोधी वैक्सीन आयात किए हैं। 

Web Title: Tension on Kashmir issue: PAK to seek life-saving drugs from INDIA, imported US $ 3.6 million anti-rabies vaccine in last 16 months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे