काठमांडू, 31 मार्च दक्षिणी नेपाल के तराई क्षेत्र में भारत के 800 करोड़ रुपये के अनुदान से बनी दस सड़कों का बुधवार को लोकार्पण किया गया ।
नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल के बुनियादी ढांचा एवं परिवहन मंत्री बसंत कुमार नेमबांग ने संयुक्त रूप से इन सड़कों को देश की जनता को समर्पित किया ।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन सड़कों का निर्माण ‘भारत सरकार के वित्त पोषण और नेपाल सरकार के कार्यान्वयन’ के तहत किया गया है।
इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सड़क सात मीटर चौड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।