अमेरिका: भारतीय दूतावास ने 'फोन' कर VISA रद्द करने की धमकी पर मांगे पैसे, ये है पूरा मामला

By भारती द्विवेदी | Updated: March 5, 2018 19:31 IST2018-03-05T19:31:32+5:302018-03-05T19:31:32+5:30

भारतीय दूतावास ने टेलीफोन लाइन के जरिए लोगों को ठगने वाले मामले की जानकारी अमेरिकी सरकार को दे दी है। साथ ही इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दिया है।

Telephone of indian embassy used in forgery, embassy shares advisory to give full information | अमेरिका: भारतीय दूतावास ने 'फोन' कर VISA रद्द करने की धमकी पर मांगे पैसे, ये है पूरा मामला

अमेरिका: भारतीय दूतावास ने 'फोन' कर VISA रद्द करने की धमकी पर मांगे पैसे, ये है पूरा मामला

नई दिल्ली, 5 मार्च: अमेरिका में भारतीय दूतवास की टेलीफोन लाइनों के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को ठगने की कोशिश हुई है। भारतीय दूतवास ने एक एडवाइजरी जारी करके इस बात की जानकारी दी है। एडवाइजरी में कहा गया है- 'गड़बड़ी करने वाले लोग क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते हैं या भारतीय मूल के लोगों को फोन करके कहते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म या इमीग्रेशन फॉर्म में गड़बड़ी है, जिसे कुछ पैसे देकर ठीक कराया जाता है।'

फोन करने वाले ये भी कहते हैं कि अगर आपने ये सारी गड़बड़िया ठीक नहीं कराई तो आपका वीजा रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही भारतीय दूतावास ने टेलीफोन लाइन के जरिए लोगों को ठगने वाले मामले की जानकारी अमेरिकी सरकार को दे दी है। साथ ही इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दिया है।

भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में साफ किया कि उनके दूतावास से गई किसी भी कॉल में किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं। यदि कभी किसी डॉक्यूमेंट की डिमांड होती है तो उसके लिए दूतावास के ऑफिशियली डोमेन से मेल किया जाता है। भारतीय दूतावास ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों से अपील की है कि वे भारतीय दूतावास के नाम से आई किसी भी कॉल पर ध्यान न दें। पहले कॉल के सही होने की पुष्टि कर लें। साथ ही लोगों से कहा कि ऐसी कॉल के जरिए मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भी किसी से साझा न करें। 

अमेरिका में रहने वाले कुछ भारतीयों, जिन्हें ऐसी कॉल आई थी, उन्होंने भारतीय दूतावास को इस बारे में जानकारी दी कि कुछ लोग भारतीय दूतावास की फोन लाइन में छेड़छाड़ कर लोगों को ठगने के लिए फोन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ठगी करने वाले लोग उन्हें फोन कर कहते हैं कि उन्हें यह जानकारी दूतावास या इंडियन अथॉरिटी से मिली है। ऐसी शिकायतों के बाद भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी हैं। साथ ही उस वेस्टर्न यूनियन अकाउंट नंबर की जानकारी भी जुटाई जा रही है, जिसमें पैसा जमा कराया जाता है। 

Web Title: Telephone of indian embassy used in forgery, embassy shares advisory to give full information

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे