तमिल परिवार ने निर्वासन के खिलाफ मुकदमा जीता, ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति मिली
By भाषा | Updated: February 16, 2021 10:36 IST2021-02-16T10:36:03+5:302021-02-16T10:36:03+5:30

तमिल परिवार ने निर्वासन के खिलाफ मुकदमा जीता, ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति मिली
मेलबर्न, 16 फरवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया में एक तमिल परिवार ने श्रीलंका निर्वासित किए जाने के खिलाफ दायर किया गया अपना मुकदमा जीत लिया है और फिलहाल उन्हें देश में रहने की अनुमति मिल गई है।
अदालत के उनके निर्वासन पर रोक लगाने के बाद श्रीलंका में जन्मे प्रिया तथा नादेस मुरुगप्पन और ऑस्ट्रेलिया में जन्मी उनकी बेटी कोपिका (5) और थारूनिका (3) को अगस्त 2019 से क्रिसमस आइलैंड के एक दूरस्थ आव्रजन निरुद्ध केन्द्र में भेज दिया गया था।
संघीय अदालत की, तीन न्यायाधीशों वाली पूर्ण पीठ ने मंगलवार को पूर्व के आदेश पर रोक की मांग वाली ऑस्ट्रेलियाई सरकार की याचिका खारिज कर दी। आदेश में कहा गया था कि छोटी बेटी के ‘प्रोटेक्शन वीजा’ के लिए आवेदन दाखिल करने पर उसे प्रक्रियात्मक निष्पक्षता से वंचित किया गया। इस वीजा से उसे यहां रहने की अनुमति मिल सकती थी।
प्रिया तथा नादेस मुरुगप्पन लोगों की तस्करी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नौकाओं से 2012 और 2013 में ऑस्ट्रेलिया आए थे। दोनों ने 2014 में शादी की। उन्होंने श्रीलंका में उत्पीड़न का सामना करने का हवाला देते हुए, शरणार्थी वीजा मांगा था।
आस्ट्रेलियाई अधिकारियों द्वारा मार्च 2018 में मेलबर्न के एक आव्रजन निरुद्ध केन्द्र भेो जाने से पहले, वे बिलोएला के आउटबैक शहर में रहते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।