तालिबान नेता ने कहा कि संघर्ष विराम नहीं, अमेरिकी राजनयिक शांति वार्ता के लिए रवाना

By भाषा | Published: June 2, 2019 06:14 AM2019-06-02T06:14:24+5:302019-06-02T06:14:24+5:30

अखूंदजादा ने ईद के मौके पर अपने संदेश में कहा कि तालिबान की लड़ाई कामयाबी के करीब है। उसने कहा, ‘‘किसी को भी जिहादियों के संघर्ष के मोर्चों पर ठंडा पानी डालने की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए या हमारे मकसद हासिल होने से पहले हमारी 40 साल की शहादत को नहीं भूलना चाहिए।’’

Taliban leader says no to ceasefire but American diplomat goes for peace talks | तालिबान नेता ने कहा कि संघर्ष विराम नहीं, अमेरिकी राजनयिक शांति वार्ता के लिए रवाना

प्रतीकात्मक तस्वीर।

तालिबान के एक शीर्ष नेता ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी जल्द ही संघर्ष विराम नहीं करेंगे। उधर अमेरिका के एक राजनयिक शांति वार्ता के नये दौर के लिए क्षेत्र के लिए रवाना हो गये हैं। सातवें दौर की बातचीत से पहले एक दुर्लभ संदेश में तालिबान के प्रमुख हैबतुल्लाह अखूंदजादा ने आने वाले समय में संघर्ष विराम नहीं होने के संकेत दिये लेकिन यह भी कहा कि आतंकी अमेरिका के साथ वार्ता करते रहेंगे।

अखूंदजादा ने ईद के मौके पर अपने संदेश में कहा कि तालिबान की लड़ाई कामयाबी के करीब है। उसने कहा, ‘‘किसी को भी जिहादियों के संघर्ष के मोर्चों पर ठंडा पानी डालने की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए या हमारे मकसद हासिल होने से पहले हमारी 40 साल की शहादत को नहीं भूलना चाहिए।’’

अखूंदजादा ने अपने पूर्ववर्ती अख्तर मंसूर की 2016 में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद तालिबान का नेतृत्व संभाला। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस महीने की शुरुआत में रमजान शुरू होने पर देशव्यापी संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था लेकिन तालिबान ने पेशकश को ठुकरा दिया।

वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अफगान मूल के अमेरिकी राजनयिक जल्माय खलीजाद शुक्रवार को 17 दिन की कतर, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, जर्मनी, बेलगाम और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रवाना हुए हैं। उन्हें अमेरिका के सबसे लंबे संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों का काम सौंपा था। विदेश विभाग ने कहा कि खलीजाद शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के साथ बातचीत करेंगे। जहां दोनों पक्षों ने कई बार बातचीत की है।

Web Title: Taliban leader says no to ceasefire but American diplomat goes for peace talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे