अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान नेता ने अफगान लोगों को बधाई दी

By भाषा | Published: August 31, 2021 06:39 PM2021-08-31T18:39:29+5:302021-08-31T18:39:29+5:30

Taliban leader congratulates Afghan people after withdrawal of US troops | अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान नेता ने अफगान लोगों को बधाई दी

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान नेता ने अफगान लोगों को बधाई दी

काबुल, 31 अगस्त (एपी) अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान की राजनीतिक शाखा के एक शीर्ष सदस्य ने अफगान लोगों को बधाई दी है और इसे ‘‘देश की पूर्ण स्वतंत्रता’’ हासिल करने में एक ‘‘बड़ी जीत’’ करार दिया है। शाहबुद्दीन दिलावर ने यहां मंगलवार को लगभग 100 लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस कार्यक्रम का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। मौजूद लोगों में केवल पुरुष ही थे। दिलावर ने कहा कि तालिबान को कमतर करने के लिए पश्चिम दुष्प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप जल्द ही देश की प्रगति देखेंगे।’’ सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित कार्यक्रम के कैप्शन में लिखा था, ‘‘स्वतंत्रता दिवस और अफगानिस्तान में अमेरिकी कब्जे के अंत का जश्न।’’ पृष्ठभूमि में तालिबान का सफेद रंग का झंडा लगा हुआ था। दिलावर ने लोगों से कहा कि तालिबान ने सोवियत संघ को हराया था और अब अमेरिका को हराया है। उसने अफगान राजदूतों से घर लौटने को कहा और वादा किया कि काबुल हवाई अड्डे पर परिचालन जल्द शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban leader congratulates Afghan people after withdrawal of US troops

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे