महिलाओं के अकेले सार्वजनिक स्थानों की यात्रा करने पर तालिबान की पाबंदी प्रतिगामी :पाकिस्तान

By भाषा | Published: December 27, 2021 06:49 PM2021-12-27T18:49:11+5:302021-12-27T18:49:11+5:30

Taliban ban on women traveling alone to public places is regressive: Pakistan | महिलाओं के अकेले सार्वजनिक स्थानों की यात्रा करने पर तालिबान की पाबंदी प्रतिगामी :पाकिस्तान

महिलाओं के अकेले सार्वजनिक स्थानों की यात्रा करने पर तालिबान की पाबंदी प्रतिगामी :पाकिस्तान

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने महिलाओं के अकेले सार्वजनिक स्थानों की यात्रा करने पर अफगानिस्तान में तालिबान शासन की पाबंदी की सोमवार को आलोचना करते हुए इसे एक प्रतिगामी कदम करार दिया।

तालिबान ने रविवार को कहा था कि लंबी दूरी की यात्रा करना चाह रहीं महिलाओं को, उनके साथ नजदीकी पुरुष रिश्तेदार नहीं होने पर, परिवहन सेवा मुहैया नहीं की जानी चाहिए।

चौधरी ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘महिलाएं अकेले यात्रा नहीं कर सकती या स्कूल और कॉलेज (अकेले) नहीं जा सकती, इस तरह की प्रतिगामी सोच पाकिस्तान के लिए खतरनाक है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी प्रगतिशीलता की राह खुद तैयार करनी चाहिए। उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पाकिस्तान का निर्माण अल्पसंख्यकों के संरक्षण और उनकी हिफाजत के लिए किया गया था।

उन्होंने कहा कि जिन्ना भी नहीं चाहते थे कि पाकिस्तान एक धार्मिक राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कि आज का पाकिस्तान उससे अलग है, जिसकी परिकल्पना जिन्ना और कवि मोहम्मद इकबाल ने की थी क्योंकि इसमें बाद में प्रतिगामी सोच हावी हो गई और यह पाकिस्तान को पतन की ओर ले गई।

चौधरी ने कहा, ‘‘यह लड़ाई (प्रतिगामी सोच) पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे जीत कर ही हम या कोई अन्य देश आगे बढ़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban ban on women traveling alone to public places is regressive: Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे