जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर ‘मजबूत कदम’ उठाएं : चिनफिंग
By भाषा | Updated: November 2, 2021 00:05 IST2021-11-02T00:05:10+5:302021-11-02T00:05:10+5:30

जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर ‘मजबूत कदम’ उठाएं : चिनफिंग
(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, एक नवंबर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को सभी देशों का आह्वान किया कि संयुक्त रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ‘मजबूत कदम’ उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए हरित उपायों को तेज करने, बहुस्तरीय सहमति सहित त्रिआयामी योजना का प्रस्ताव किया।
चिनफिंग जलवायु परिवर्तन पर ग्लासगो में ‘यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज’ के तहत आयोजित ‘कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज’ (सीओपी-26) में विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए और उनका लिखित बयान पढ़ा गया।
बीजिंग में जारी चिनफिंग के भाषण में कहा गया, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि सभी पक्ष मजबूत कदम उठाएंगे ताकि जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके और इस ग्रह को बचाया जा सके, जो हमारा साझा आवास है।’’
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक असर दिखाई देने लगे हैं और वैश्विक स्तर पर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
चिनफिंग ने बहुस्तरीय आम सहमति, ठोस कदमों पर ध्यान केंद्रित करने और हरित प्रौद्योगिकी में स्थानांतरण सहित तीन प्रस्ताव जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपने संबोधन में पेश किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।