सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने निर्वासित चाचा को स्वदेश लौटने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:38 IST2021-10-09T20:38:17+5:302021-10-09T20:38:17+5:30

Syrian President Bashar Assad allows exiled uncle to return home | सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने निर्वासित चाचा को स्वदेश लौटने की अनुमति दी

सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने निर्वासित चाचा को स्वदेश लौटने की अनुमति दी

बेरूत, नौ अक्टूबर (एपी) सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने अपने निर्वासित चाचा को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी ताकि वह फ्रांस में चार साल कैद की सजा से बच सके। असद के चाचा रिफात असद गत 30 साल से फांस में रह रहे थे। यह जानकारी सरकार समर्थक अखबार ‘अल वतन’ ने शुक्रवार देर रात को दी।

अखबार के मुताबिक रिफात असद (83) को पिछले साल सीरिया के राजकोष से फ्रांस में रियल एस्टेट साम्राज्य बनाने के मामले में सजा सुनाई गई। वह खराब सेहत की वजह से इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुए और उनके वकील ने फैसले के खिलाफ अपील की थी।

फ्रांस ने तत्काल इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अखबार के मुताबिक रिफात असद अपने भाई और दिवंगत राष्ट्रपति हफीज असद का तख्तापलट करने की नाकाम कोशिश करने के बाद वर्ष 1984 में सीरिया से भाग गए थे। रिफात असद ने सीरिया के उप राष्ट्रपति और सीरियाई सेना के शीर्ष कमांडर की जिम्मेदाई निभाई थी।

अखबार ने बताया कि राष्ट्रपति बशर असद ने अपने चाचा को माफी दे दी है। हालांकि, इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि सीरिया के हामा प्रांत में वर्ष 1982 में विद्रोह को दबाने के दौरान कथित तौर पर किए मानवाधिकार के उल्लंघन के कारण उन्हें ‘ हामा का कसाई’ उपनाम से भी जाना जाता है। हालांकि, रिफात ने हामा जनसंहार में अपनी भूमिका से इनकार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Syrian President Bashar Assad allows exiled uncle to return home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे