सीरिया के राष्ट्रपति असद ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की बातचीत

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:04 IST2021-10-03T22:04:38+5:302021-10-03T22:04:38+5:30

Syrian President Assad talks to Jordan's King Abdullah | सीरिया के राष्ट्रपति असद ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की बातचीत

सीरिया के राष्ट्रपति असद ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की बातचीत

अम्मान, तीन अक्टूबर (एपी) जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने रविवार को बातचीत की। सीरिया में गृह युद्ध के कारण तल्ख संबंधों के चलते करीब एक दशक बाद दोनों नेताओं की वार्ता हुई है।

चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से यह वार्ता हुई है। जॉर्डन की शाही अदालत ने कहा कि नेताओं ने ‘‘दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों’’ पर चर्चा की।

अब्दुल्ला ने ‘‘सीरिया की संप्रभुता, स्थिरता, क्षेत्रीय अखंडता का बचाव करने के प्रयासों’’ के लिए अपने देश के समर्थन की पुष्टि की। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि असद ने अब्दुल्ला से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने और ‘‘दोनों देशों और लोगों के हितों में सहयोग को मजबूत करने’’ का आह्वान किया। वर्ष 2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से अरब के अधिकतर देशों की तरह जॉर्डन के भी सीरिया से रिश्ते ठीक नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Syrian President Assad talks to Jordan's King Abdullah

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे