सीरिया सरकार ने विद्रोहियों के नियंत्रित वाले कस्बे में स्थित अस्पताल पर किया हमला, छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 22, 2021 01:14 IST2021-03-22T01:14:17+5:302021-03-22T01:14:17+5:30

Syrian government attacks hospital in rebel-controlled town, killing six | सीरिया सरकार ने विद्रोहियों के नियंत्रित वाले कस्बे में स्थित अस्पताल पर किया हमला, छह लोगों की मौत

सीरिया सरकार ने विद्रोहियों के नियंत्रित वाले कस्बे में स्थित अस्पताल पर किया हमला, छह लोगों की मौत

बेरूत, 21 मार्च (एपी) सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों से विद्रोहियों के कब्जे वाले अतारेब कस्बे में एक अस्पताल पर गोलेबारी गई, जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई और स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए तथा अस्पताल को बंद करना पड़ा। बचावकर्मियों और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यह जानकारी दी।

ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन ने बताया कि पश्चिमी अलेप्पो के अतारेब में अस्पताल के प्रवेश द्वारा और प्रांगण में गोलेबारी की गई।

सीरियन सीविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने बताया कि मारे गए कम से कम छह लोगों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है।

‘सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी’ ने बताया कि हमले में पांच चिकित्सा कर्मियों समेत 17 लोग घायल हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Syrian government attacks hospital in rebel-controlled town, killing six

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे