पूर्वी गोता में सीरियाई सरकार का हमला, 30 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 18, 2018 05:39 AM2018-03-18T05:39:58+5:302018-03-18T05:39:58+5:30

पूर्वी गोता में सीरियाई सैन्य विमानों द्वारा की गई बमबारी में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

Syrian government assaults in eastern dive, killing 30 people | पूर्वी गोता में सीरियाई सरकार का हमला, 30 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

पूर्वी गोता में सीरियाई सरकार का हमला, 30 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

दमिश्क, 17 मार्च। दमिश्क के बहारी इलाके स्थित विद्रोही बहुल पूर्वी गोता में सीरियाई सैन्य विमानों द्वारा की गई बमबारी में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। ब्रिटेन के युद्ध निगरानी समूह ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था (एसओएचआर) ने कहा कि शासन ने जमाल्का क्षेत्र से अपने घरों को छोड़कर पूर्वी गोता के हज्जा की ओर जा रहे नागरिकों को अपना निशाना बनाया। 

पूर्वी गोता इस्लामी विद्रोही समूह अल-रहमान कोर द्वारा नियंत्रित है और सरकारी बलों से लड़ रहा है। एसओएचआर ने कहा कि कफ्र बतना को निशाना बनाकर भी बमबारी की गई, जहां शुक्रवार को रूस ने 64 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। निगरानी संस्था के मुताबिक, पूर्वी गोता में 18 फरवरी को हिंसा बढ़ने के बाद से 271 नाबालिगों और 173 महिलाओं समेत कुल 1,394 लोगों की जान जा चुकी है। 

बता दें कि इन सब से इतर अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने को लेकर सीरिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि, इसके इस्तेमाल से उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जैसा कि पिछले साल इसका इस्तेमाल करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने सीरियाई हवाई अड्डे पर हमला करने के आदेश दिए थे। 

सीरिया में रासायनिक हथियारों के भंडार के लिए मैटिस ने रूस को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर रूस ने कहा कि वह साल 2013 में हुए समझौते के तहत इसे समाप्त करने में मदद करेगा। हालांकि, अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने इस बारे में कहा कि सीरिया ने पिछले साल नागरिकों पर रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया था। 
 

Web Title: Syrian government assaults in eastern dive, killing 30 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे