सुषमा स्वराज ने अपहृत सात भारतीयों की रिहाई के लिए अफगान सरकार से मांगी मदद

By भाषा | Updated: May 8, 2018 03:38 IST2018-05-08T03:38:53+5:302018-05-08T03:38:53+5:30

अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'रब्बानी ने बातचीत में भारतीय विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि अफगान सुरक्षाबल इंजीनियरों को बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।' 

sushma Swaraj seeks Afghan government help in securing release of 7 abducted Indians | सुषमा स्वराज ने अपहृत सात भारतीयों की रिहाई के लिए अफगान सरकार से मांगी मदद

सुषमा स्वराज ने अपहृत सात भारतीयों की रिहाई के लिए अफगान सरकार से मांगी मदद

काबुल, 8 मईः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफगान सरकार से आग्रह किया है कि वह अफगानिस्तान के अशांत उत्तरी बागलान प्रांत में तालिबान द्वारा अपहृत सात भारतीय इंजीनियरों की रिहाई में हरसंभव मदद उपलब्ध कराए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने अपने अफगान समकक्ष सलाहुद्दीन रब्बानी से टेलीफोन पर हुई बातचीत में उन्हें अपहृत भारतीय इंजीनियरों के बारे में भारत की चिंता से अवगत कराया और आग्रह किया कि वह इंजीनियरों का पता लगाने तथा उन्हें मुक्त कराने में मदद करें। 

उन्होंने कहा कि अफगान विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार अपहृत भारतीय इंजीनियरों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। 

अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'रब्बानी ने बातचीत में भारतीय विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि अफगान सुरक्षाबल इंजीनियरों को बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।' 

अफगान मीडिया की खबरों के अनुसार आतंकवादियों ने इंजीनियरों का अपहरण कल बागलान के चश्मा ए शीर इलाके से कर लिया था। आरपीजी समूह की कंपनी केईसी इंटरनेशनल में कार्यरत ये भारतीय इंजीनियर अफगानिस्तान में एक विद्युत सब - स्टेशन लगाने की परियोजना पर काम कर रहे थे। 

पाजहवोक अफगान न्यूज ने प्रांतीय पुलिस के प्रमुख जबीउल्ला शुजा के हवाले से कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार अपहृत इंजीनियर ठीक हाल में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी उनके ठिकाने का पता लगाने तथा उन्हें मुक्त कराने की कोशिश कर रहे हैं। भारत युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के कार्यों में लगा है। वह अफगानिस्तान को कम से कम दो अरब डॉलर की मदद पहले ही दे चुका है। 

Web Title: sushma Swaraj seeks Afghan government help in securing release of 7 abducted Indians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे