सुषमा स्वराज ने की उज्बेक प्रधानमंत्री से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

By भाषा | Published: August 5, 2018 01:17 AM2018-08-05T01:17:51+5:302018-08-05T01:17:51+5:30

स्वराज ने यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया

Sushma Swaraj meets Uzbek Prime Minister, discusses bilateral relations | सुषमा स्वराज ने की उज्बेक प्रधानमंत्री से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

सुषमा स्वराज ने की उज्बेक प्रधानमंत्री से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

ताशकंद, 5 अगस्तः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उज्बेकिस्तान की पहली यात्रा पर पहुंचीं स्वराज का स्वागत हवाई अड्डे पर उनके उज्बेक समकक्ष कामिलोव ने किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव से मुलाकात की। चर्चा में उज्बेक राष्ट्रपति की इस साल के अंत में भारत यात्रा के दौरान निकलने वाले संभावित परिणामों पर प्रमुखता से बात हुई।’’ 

स्वराज ने कामिलोव के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के बाद उज्बेक प्रधानमंत्री से मुलाकात की।


स्वराज ने यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘अपनों से जुड़ रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ताशकंद में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रही हैं।’’ स्वराज बाद में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Sushma Swaraj meets Uzbek Prime Minister, discusses bilateral relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे