राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुए आत्मघाती बम धमाका,  24 की मौत, 32 घायल

By भाषा | Updated: September 17, 2019 15:30 IST2019-09-17T15:30:00+5:302019-09-17T15:30:00+5:30

परवान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अब्दुल कासिम संगिन ने कहा, "मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।" गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया।

Suicide bombings at President Ashraf Ghani rally, 24 dead | राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुए आत्मघाती बम धमाका,  24 की मौत, 32 घायल

आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए।

Highlightsधमाके के समय गनी वहीं पर मौजूद थे। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।गनी को कोई चोट नहीं आई। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

अफगानिस्तान के परवान प्रांत में मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए।

धमाके के समय गनी वहीं पर मौजूद थे। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परवान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अब्दुल कासिम संगिन ने कहा, "मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।" गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया।

हालांकि गनी को कोई चोट नहीं आई। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

Web Title: Suicide bombings at President Ashraf Ghani rally, 24 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे