माइक पोम्पिओ की वजह से कम हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव: US

By भाषा | Published: March 6, 2019 12:56 PM2019-03-06T12:56:29+5:302019-03-06T12:56:29+5:30

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनों ने मंगलवार को कहा, ‘‘विदेश मंत्री पोम्पिओ ने खुद राजनयिक बातचीत की अगुवाई की और इसने दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करने में मदद मिली।

Strains between Indo-Pak India reduced due to Mike Pompeo: US | माइक पोम्पिओ की वजह से कम हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव: US

माइक पोम्पिओ की वजह से कम हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव: US

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में पिछले सप्ताह अहम भूमिका निभाई थी।

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनों ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेश मंत्री पोम्पिओ ने खुद राजनयिक बातचीत की अगुवाई की और इसने दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों पक्षों से स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए कदम उठाने की अपील करते हैं और इसमें सीधे बातचीत करना भी शामिल हैं। हमारा मानना है कि सैन्य कार्रवाई आगे बढ़ने से स्थिति और बिगड़ेगी।’’ 

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए अमेरिका की उस मांग को भी दोहराया कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह नहीं देने तथा उन्हें धन मुहैया कराने से रोकने के संयुक्त राष्ट्र परिषद की प्रतिबद्धताओं को पूरा करे।
 

Web Title: Strains between Indo-Pak India reduced due to Mike Pompeo: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे