उपदेश देना बंद करे और अपने यहां लाखों पीड़ितों के प्रति जिम्मेदारी पर ध्यान दे पाकिस्तान: भारत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:01 IST2021-03-16T00:01:12+5:302021-03-16T00:01:12+5:30

Stop preaching and pay attention to the responsibility of millions of victims here: Pakistan | उपदेश देना बंद करे और अपने यहां लाखों पीड़ितों के प्रति जिम्मेदारी पर ध्यान दे पाकिस्तान: भारत

उपदेश देना बंद करे और अपने यहां लाखों पीड़ितों के प्रति जिम्मेदारी पर ध्यान दे पाकिस्तान: भारत

जिनेवा, 15 मार्च भारत ने सोमवार को कहा कि अब समय आ गया है कि एक ‘‘नाकाम देश’’ पाकिस्तान को उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इसके साथ ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तान के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड तथा जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति उसके भेदभावपूर्ण रवैये पर तत्काल ध्यान दे।

मानवाधिकार परिषद के 46वें सत्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि के वक्तव्य के बाद अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत ने यह बात कही।

भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान उपदेश देना बंद करे और अपने यहां लाखों पीड़ितों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान दे।

जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पवन कुमार बेढ़े ने कहा, ‘‘परिषद को पाकिस्तान के जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभावपूर्ण बर्ताव एवं उसके निंदनीय मानवाधिकार रिकॉर्ड पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। अब समय आ गया है कि एक विफल देश पाकिस्तान उपदेश देना बंद करे और अपने यहां के लाखों पीड़ितों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stop preaching and pay attention to the responsibility of millions of victims here: Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे