सुरक्षा के नाम पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने का श्रीलंका का प्रस्ताव 'विभाजनकारी कदम': पाकिस्तानी राजदूत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:14 IST2021-03-16T00:14:21+5:302021-03-16T00:14:21+5:30

Sri Lanka's proposal to ban burqa in the name of security 'divisive step': Pakistani ambassador | सुरक्षा के नाम पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने का श्रीलंका का प्रस्ताव 'विभाजनकारी कदम': पाकिस्तानी राजदूत

सुरक्षा के नाम पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने का श्रीलंका का प्रस्ताव 'विभाजनकारी कदम': पाकिस्तानी राजदूत

कोलंबो, 15 मार्च पाकिस्तान के राजदूत ने श्रीलंका में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की श्रीलंका सरकार की योजना की सोमवार को आलोचना करते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर इस तरह के "विभाजनकारी कदम" न केवल मुसलमानों की भावनाओं को आहत करेंगे, बल्कि द्वीप राष्ट्र में अल्पसंख्यकों के मौलिक मानवाधिकारों के बारे में व्यापक आशंकाओं को भी मजबूत करेंगे।

श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त साद खट्टक की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तीन दिन पहले श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री सरत वीरासेखरा ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कैबिनेट मंत्रियों से बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी देने की मांग के लिए शुक्रवार को एक पत्र पर हस्ताक्षर किए।

बुर्का और चेहरा ढकने वाले अन्य कपड़े पर प्रतिबंध लगाने के श्रीलंका के प्रस्ताव पर एक समाचार रिपोर्ट को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए, खट्टक ने कहा, "नकाब पर प्रतिबंध की योजना सामान्य श्रीलंकाई मुसलमानों और दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाओं को चोट पहुंचाने के रूप में काम करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's proposal to ban burqa in the name of security 'divisive step': Pakistani ambassador

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे