श्रीलंका के वित्त मंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत की यात्रा करेंगे

By भाषा | Updated: November 22, 2021 16:49 IST2021-11-22T16:49:48+5:302021-11-22T16:49:48+5:30

Sri Lanka's Finance Minister to visit India for bilateral talks | श्रीलंका के वित्त मंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत की यात्रा करेंगे

श्रीलंका के वित्त मंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत की यात्रा करेंगे

कोलंबो, 22 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करने के लिए श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे भारत की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्री जी एल पीयरिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

पीयरिस ने संवाददाताओं से कहा कि राजपक्षे अगले कुछ दिनों में भारत की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के यात्रा कार्यक्रम को निर्धारित करने के लिए यहां भारतीय उच्चायोग के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।

श्रीलंका की ईंधन की खरीद के भुगतान के लिए भारत से ऋण सहायता की बातचीत की कोलंबो द्वारा मांग किये जाने के मद्देनजर वित्त मंत्री राजपक्षे की यह यात्रा खासा मायने रखती है।

उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल की अनुपलब्धता के चलते पिछले हफ्ते श्रीलंका को अपनी एकमात्र तेल रिफाइनरी 50 दिनों के लिए बंद करनी पड़ गई। दरअसल, देश में विदेशी मुद्रा की कमी का घोर संकट जारी है।

हालांकि, पीयरिस ने कहा कि राजपक्षे भारत से ऋण की मांग नहीं करेंगे, बल्कि वह भारतीय निवेश बढ़ाने का आग्रह करेंगे।

श्रीलंका का तेल बिल पिछले साल की तुलना में इस साल प्रथम सात महीनों में 41.5 प्रतिशत का उछाल लेते हुए दो अरब डॉलर पर जा पहुंचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's Finance Minister to visit India for bilateral talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे