सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने लगाई 10 दिन की इमरजेंसी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 6, 2018 17:16 IST2018-03-06T17:16:51+5:302018-03-06T17:16:51+5:30

सरकार ने हिंसा की कड़ी निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। 

Sri Lankan President Sirisena imposed a 10-day emergency due to communal violence | सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने लगाई 10 दिन की इमरजेंसी

सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने लगाई 10 दिन की इमरजेंसी

कोलंबो, 6 मार्च। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने मंगलवार को कैंडी जिले में सांप्रदायिक संघर्षों के शुरू होने के बाद 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की। राष्ट्रीय संवाद मंत्री मानो गणेशन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मंगलवार सुबह कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। गणेशन ने कहा कि आपातकाल सिरिसेना को पूरे देश में सशस्त्र बलों को तैनात करने की शक्ति प्रदान करेगा। 

हाल ही में द्वीप देश में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में भीड़ ने सोमवार रात को सड़कों पर निकलकर घरों और दुकानों में आग लगा दी जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने जिले के कई हिस्सों में दोबारा से कर्फ्यू लागू कर दिया। सरकार ने हिंसा की कड़ी निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। 

22 फरवरी को दो वाहनों के बीच की घटना में लोगों के समूह द्वारा एक 41 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई की गई थी। इस व्यक्ति की बाद में अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद रविवार रात को शहर के डिगाना इलाके में झड़प शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक, अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Web Title: Sri Lankan President Sirisena imposed a 10-day emergency due to communal violence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे