श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 2019 के बम धमाके के दोषियों के खिलाफ कार्ररवाई का वादा दिया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:02 IST2021-02-04T16:02:04+5:302021-02-04T16:02:04+5:30

Sri Lankan President promises to take action against the culprits of the 2019 bombings | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 2019 के बम धमाके के दोषियों के खिलाफ कार्ररवाई का वादा दिया

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 2019 के बम धमाके के दोषियों के खिलाफ कार्ररवाई का वादा दिया

कोलंबो, चार फरवरी (एपी) श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 में ईस्टर पर हुए बम हमलों की जांच करने वाले आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है और वह 260 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाकर रहेंगे।

राजपक्षे ने यह नहीं बताया कि रिपोर्ट में क्या बात कही गई है। उन्होंने केवल इतना कहा कि वह पहले ही आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दे चुके हैं।

राष्ट्रपति ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा, ''हम इस त्रासदी के जिम्मेदार हर व्यक्ति को सजा दिलाएंगे। हम इस देश में आतंकवाद को फिर से सिर नहीं उठाने देंगे।''

श्रीलंका में 21 अप्रैल 2019 को छह जगहों पर हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम हमलों के लिये इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले दो स्थानीय समूहों को जिम्मेदार माना जाता है। तीन होटलों और तीन गिरजाघरों में हुए इन धमाकों में 260 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan President promises to take action against the culprits of the 2019 bombings

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे