श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ‘एक देश, एक कानून’ कार्यबल में तमिल समुदाय के तीन सदस्यों को शामिल किया
By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:02 IST2021-11-10T18:02:15+5:302021-11-10T18:02:15+5:30

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ‘एक देश, एक कानून’ कार्यबल में तमिल समुदाय के तीन सदस्यों को शामिल किया
कोलंबो, 10 नवंबर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश में ‘एक देश, एक कानून’ की स्थापना के लिए मसौदा अधिनियम तैयार करने के लिए पिछले महीने बनाये गये कार्यबल में अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के तीन सदस्यों को शामिल किया है।
राष्ट्रपति राजपक्षे ने पिछले महीने एक विशेष अधिसूचना के माध्यम से श्रीलका में ‘एक देश, एक कानून’ अवधारणा की स्थापना के लिए 13 सदस्यीय कार्यबल का गठन किया था और इसमें बहुसंख्यक सिंहला तथा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों के सदस्यों को शामिल किया था।
राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार कार्यबल में तमिल समुदाय के तीन सदस्यों को शामिल किया गया है। राजपक्षे ने 2019 के चुनाव में ‘एक देश, एक कानून’ का नारा दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।