श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या मामला : 85 संदिग्ध हिरासत में लिए गए

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:19 IST2021-12-29T20:19:47+5:302021-12-29T20:19:47+5:30

Sri Lankan national lynching case: 85 suspects taken into custody | श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या मामला : 85 संदिग्ध हिरासत में लिए गए

श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या मामला : 85 संदिग्ध हिरासत में लिए गए

लाहौर, 29 दिसंबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक की नृशंस हत्या मामले में 85 मुख्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई से कहा कि वीडियो फुटेज और अब तक की जांच के आधार पर 85 मुख्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक अन्य संदिग्धों को भी जांच में शामिल किया गया था लेकिन घटना में उनकी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए उनके नाम प्राथमिकी में नहीं शामिल किए गए।

उन्होंने कहा, "हम अदालत में प्रमुख संदिग्धों के खिलाफ मजबूत मामला पेश करना चाहते हैं और जांच करने वाली टीम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अगले महीने के अंत तक आतंकवाद विरोधी अदालत में इन 85 संदिग्धों के खिलाफ जांच रिपोर्ट पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि तीन दिसंबर को कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया था और उसके महाप्रबंधक श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदना को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan national lynching case: 85 suspects taken into custody

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे