श्रीलंका सरकार ‘ईस्टर संडे’ के दिन हुए विस्फोटों की जांच में तेजी लाएगी: मंत्री

By भाषा | Updated: December 5, 2020 21:22 IST2020-12-05T21:22:06+5:302020-12-05T21:22:06+5:30

Sri Lankan government to expedite probe into blasts on 'Easter Sunday': Minister | श्रीलंका सरकार ‘ईस्टर संडे’ के दिन हुए विस्फोटों की जांच में तेजी लाएगी: मंत्री

श्रीलंका सरकार ‘ईस्टर संडे’ के दिन हुए विस्फोटों की जांच में तेजी लाएगी: मंत्री

कोलंबो, पांच दिसम्बर श्रीलंका सरकार ‘ईस्टर संडे’ के दिन हुए विस्फोटों की जांच में तेजी लाएगी। एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल, 2019 को ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में तीन चर्चों और लक्जरी होटलों में कई विस्फोट किये थे जिसमें 11 भारतीयों समेत 258 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गये थे।

जन सुरक्षा मंत्री शरत वीरासेकेरा ने संसद को बताया, ‘‘श्रीलंका सरकार ईस्टर संडे आत्मघाती बम विस्फोट मामले की जांच को तेज करेगी। मैं सोमवार को अटॉर्नी जनरल से मिलूंगा ताकि हम आगे बढ़ सकें।’’

वह एक विपक्षी सांसद के उस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि मौजूदा सरकार अब जांच को आगे बढ़ाने की इच्छुक नहीं है।

विपक्षी सदस्य निरोशन परेरा ने संसद को बताया, कि स्थानीय कैथोलिक चर्च मैल्कम के कार्डिनल रंजीथ ने कुछ दिन पहले संदेह व्यक्त किया था कि जांच किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan government to expedite probe into blasts on 'Easter Sunday': Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे