श्रीलंका सीरियल ब्लास्टः हालात पर सुषमा स्वराज की करीबी नजर, भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

By भाषा | Updated: April 21, 2019 13:30 IST2019-04-21T12:25:09+5:302019-04-21T13:30:00+5:30

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि भारत श्रीलंका में लगातार हुए छह विस्फोटों के बाद हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है।

Sri Lanka serial blasts: Sushma Swaraj's close look at the situation, helpline number issued | श्रीलंका सीरियल ब्लास्टः हालात पर सुषमा स्वराज की करीबी नजर, भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट

नयी दिल्ली, 21 अप्रैलः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि भारत श्रीलंका में लगातार हुए छह विस्फोटों के बाद हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है। स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार सम्पर्क में हूं। हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।’’ श्रीलंका में भारत के उच्चायोग ने ट्वीट में लिखा कि कोलंबो और बट्टिकलोआ में आज धमाके हुए। हम हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। अगर किसी भारतीय को सूचना या स्पष्टीकरण चाहिए तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- +94777903082 +94112422788 +94112422789.


श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में एक साथ हुए विस्फोटों में 49 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान गिरजाघरों में हुआ। पुलिस ने बताया कि हमले में तीन गिरजाघरों- कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है।


तीन अन्य विस्फोट पंच सितारा होटलों-शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुआ। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंदि समराकून ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटुवापितियूत्या के सेंट सेबैस्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘ हमारे गिरजाघर पर बम हमला , कृपया आएं और मदद करें। संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक 24 लोगों की मौत कोलंबो में और 25 लोगों की मौत बाटिकालोओ में हुई है।

English summary :
Sri Lanka Bomb Blast: External Affairs Minister Sushma Swaraj said on Sunday that India is closely monitoring the situation after the six serial blasts in Sri Lanka. These are the helpline numbers, if an Indian requires information or explanation then they can contact at +94777903082 +94112422788 +94112422789.


Web Title: Sri Lanka serial blasts: Sushma Swaraj's close look at the situation, helpline number issued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे