श्रीलंका ने म्यांमा जुंटा के विदेश मंत्री को बिम्सटेक की बैठक के लिए आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:51 IST2021-03-10T21:51:25+5:302021-03-10T21:51:25+5:30

Sri Lanka Invites Foreign Minister of Myanmar Junta for BIMSTEC Meeting | श्रीलंका ने म्यांमा जुंटा के विदेश मंत्री को बिम्सटेक की बैठक के लिए आमंत्रित किया

श्रीलंका ने म्यांमा जुंटा के विदेश मंत्री को बिम्सटेक की बैठक के लिए आमंत्रित किया

कोलंबो, 10 मार्च श्रीलंका ने अगले महीने बिम्सटेक की मंत्रिस्तरीय बैठक में म्यांमा जुंटा के नये विदेश मंत्री को आमंत्रित किया है जिससे एक विवाद खड़ा हो गया है कि द्वीपीय देश दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में सैन्य तख्तापलट का समर्थन कर रहा है।

म्यांमा की सेना ने एक फरवरी को निर्वाचित नेता आंग सान सू ची की सरकार को हटाकर सैन्य तख्तापलट किया था। श्रीलंकाई सरकार ने सैन्य तख्तापलट का न तो समर्थन किया है और न उसे खारिज किया है।

एक विवादास्पद कदम के तहत श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्धने ने सैन्य शासन के विदेश मंत्री वुन्ना माउंग लविन को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमा और थाईलैंड के विदेश मंत्रियों की डिजिटल रूप से होने वाली यह बैठक एक अप्रैल को होगी।

बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या निकटवर्ती देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है।

गुणावर्धने ने सैन्य शासन के विदेश मंत्री को संबोधित एक पत्र में कहा है, ‘‘17वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में आपकी महत्वपूर्ण भागीदारी से बहुत लाभ होगा, और मैं बैठक के दौरान हमारी घनिष्ठ सहभागिता के लिए तत्पर हूं।’’

श्रीलंका के इस कदम से ये आरोप लगाये जा रहे है कि श्रीलंका सैन्य तख्तापलट का समर्थन कर रहा है। म्यांमा के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय के इस फैसले की निंदा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka Invites Foreign Minister of Myanmar Junta for BIMSTEC Meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे