श्रीलंका आर्थिक संकट: PM महिंदा राजपक्षे के बेटे ने सोशल मीडिया पर पाबंदी को बताया बेतुका, कहा- मैं खुद VPN इस्तेमाल कर रहा हूं
By विशाल कुमार | Updated: April 3, 2022 11:02 IST2022-04-03T10:54:48+5:302022-04-03T11:02:09+5:30
अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट को लेकर होने वाली सरकार विरोधी रैलियों से पहले श्रीलंका सरकार ने 36 घंटे के लिए देशव्यापी कर्फ्यू लगाने के बाद व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर भी रविवार को प्रतिबंध लगा दिया।

श्रीलंका आर्थिक संकट: PM महिंदा राजपक्षे के बेटे ने सोशल मीडिया पर पाबंदी को बताया बेतुका, कहा- मैं खुद VPN इस्तेमाल कर रहा हूं
कोलंबो:श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे और श्रीलंका सरकार में युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने देशव्यापी सार्वजनिक आपातकाल घोषित करने और 36 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाने के बाद व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले की निंदा करते हुए उसे बेतुका बताया है।
नमल राजपक्षे ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सोशल मीडिया को ब्लॉक करने को कभी भी जायज नहीं ठहराऊंगा। वीपीएन की उपलब्धता ऐसे प्रतिबंधों को पूरी तरह से बेकार कर देता है, जैसे मैं अभी उपयोग कर रहा हूं। मैं अधिकारियों से और अधिक प्रगतिशीलता से सोचने और इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं।'
I will never condone the blocking of social media. The availability of VPN, just like I’m using now, makes such bans completely useless. I urge the authorities to think more progressively and reconsider this decision. #SocialMediaBanLK#SriLanka#lka
— Namal Rajapaksa (@RajapaksaNamal) April 3, 2022
दरअसल, अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट को लेकर होने वाली सरकार विरोधी रैलियों से पहले श्रीलंका सरकार ने 36 घंटे के लिए देशव्यापी कर्फ्यू लगाने के बाद व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर भी रविवार को प्रतिबंध लगा दिया।
साइबर सुरक्षा और इंटरनेट शासन पर नजर रखने वाले निगरानी संगठन ‘नेटब्लॉक्स’ ने श्रीलंका में मध्यरात्रि के बाद रविवार को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, वाइबर और यू्ट्यूब समेत कई सोशल मीडिया मंचों पर पाबंदी लगा दिये जाने की पुष्टि की।
खबर में कहा गया है कि श्रीलंका के प्रमुख नेटवर्क ऑपरेटर डायलॉग, श्रीलंका टेलीकॉम, मोबीटेल, हच इस पाबंदी के दायरे में हैं।
जिन सोशल मीडिया और मैसेजिंग मंचों पर पूरी तरह या आंशिक रूप से इसका असर पड़ा है, उनमें फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टॉकटॉक, स्नैपचैट, व्हाट्सऐप, वाइबर, टेलीग्राम और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं।
देशव्यापी कर्फ्यू शनिवार शाम छह बजे से सोमवार (चार अप्रैल) सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। इससे पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार देर रात एक विशेष गजट अधिसूचना जारी कर श्रीलंका में एक अप्रैल से तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी।
वहीं, श्रीलंका के एक व्यक्ति ने शनिवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय उसके बेटे का पुलिस ने अपहरण कर लिया है। अनुरुद्ध बंडारा के पिता ने कहा कि मोडेरा के उत्तरी कोलंबो पुलिस थाने से कोई व्यक्ति शुक्रवार रात को उनके बेटे को ले गया।
पुलिस ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर उससे पूछताछ करने की आवश्यकता थी। रविवार को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।