श्रीलंका: कार्गो पोत में लगी आग से प्रभावित मछुआरों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: July 12, 2021 16:22 IST2021-07-12T16:22:15+5:302021-07-12T16:22:15+5:30

Sri Lanka: Compensation process begins for fishermen affected by cargo ship fire | श्रीलंका: कार्गो पोत में लगी आग से प्रभावित मछुआरों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू

श्रीलंका: कार्गो पोत में लगी आग से प्रभावित मछुआरों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू

कोलंबो, 12 जुलाई श्रीलंका सरकार ने सोमवार को कहा कि सिंगापुर जा रहे पोत में आग लगने से प्रभावित मछुआरों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उक्त पोत हानिकारक रसायनों से लदा था और तट के पास डूब गया था।

‘एमवी एक्स-प्रेस पर्ल’ कार्गो और रसायनों के 1,486 कंटेनर ले जा रहा था और 21 मई को कोलंबो पोर्ट के पास उसमें आग लग गई थी। श्रीलंका की नौसेना, वायु सेना और भारतीय तटरक्षक ने संयुक्त रूप से कई दिन तक अभियान चला कर आग बुझाई थी।

कोलंबो के तट के पास वह पोत 17 जून को डूब गया था। मत्स्यपालन मंत्री कंचना विजसेकरा ने कहा कि पोत के मालिकों की बीमा कंपनी द्वारा अंतरिम दावा किये जाने पर मुआवजे का भुगतान संभव हो पाया है।

विजसेकरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पर्यावरण को नुकसान के अलावा, 20 मई से स्थानीय मछुआरों की गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। बचाव कार्यों में हुए खर्च और नुकसान की समीक्षा करने के बाद हमने अंतरिम दावा किया।”

उन्होंने कहा कि अंतरिम दावे के तहत चार करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलना है जिसमें से 21,12,231 डॉलर मुआवजे के रूप में मछुआरों को दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka: Compensation process begins for fishermen affected by cargo ship fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे