श्रीलंका ब्लास्ट: ईस्टर पर हुए सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 हुई, करीब 500 लोग घायल

By विनीत कुमार | Published: April 22, 2019 08:54 AM2019-04-22T08:54:36+5:302019-04-22T08:54:36+5:30

इन बम धमाकों की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। इस बीच पुलिस ने इस घटना के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

sri lanka bomb blast churches and hotels death toll rises more than 500 people injured | श्रीलंका ब्लास्ट: ईस्टर पर हुए सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 हुई, करीब 500 लोग घायल

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर सीरियल बम ब्लास्ट

Highlightsश्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल बम ब्लास्टकोलंबो सहित दूसरे शहरों में हुए कुल 8 बम धमाकों में 290 लोगों की मौतकिसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है अभी जिम्मेदारी, जांच जारी, 13 गिरफ्तार

श्रीलंका में रविवार को हुए सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है जबकि करीब 500 लोग घायल हैं। श्रीलंका में चर्च सहित पांच सितारा होटलों और एक घर में यह आठ सिलसिलेवार धमाके ईस्टर के मौके पर हुए। इसके बाद एक और बम कोलंबो के मुख्य एयरपोर्ट के करीब सड़क पर मिला जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार यह एक पाइप बम था जो रविवार शाम कोलंबो एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाले सड़के के करीब मिला। श्रीलंका एयरपोर्स के प्रवक्ता गिहान सेनेविरात्ने ने बताया कि संभवत: यह बम स्थानीय स्तर पर बनाया गया है। यह बम श्रीलंका में हुए 8 सीरियल बम ब्लास्ट के बाद मिला। एयरफोर्स के एक प्रवक्ता ने बताया, 'यह करीब 6 फुट का एक पाइप बम था जो सड़क के किनारे मिला। हमने इसे हटा दिया और निष्क्रिय कर दिया है।'

इन बम धमाकों की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। इस बीच श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार पुलिस ने इस घटना के बाद 24 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए लोगों से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार पुलिस ने बताया कि इन 13 लोगों को कोलंबो और उसके आसपास दो स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

इस हादसे में 5 भारतीयों के भी मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन सीरियल धमाकों में दो आत्मघाती हमले हैं। अभी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या सभी धमाके आत्मघाती थे। पुलिस के अनुसार नेगोम्बो गिरजाघर में हुए बम धमाके से आत्मघाती हमले के संकेत मिलते हैं। वहीं, दूसरा आत्मघाती धमाका तब हुआ जब पुलिस की एक टीम कोलंबो के उत्तरी क्षेत्र में ओरुगोडवाटा में एक घर में तलाशी के लिए पहुंची। पुलिस के दाखिल होते ही वहां मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। यह आठवां बम धमाका था जिसमें तीन पुलसवाले मारे गये।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: sri lanka bomb blast churches and hotels death toll rises more than 500 people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे