श्रीलंका में कोलंबो से करीब 40 किलोमीटर दूर पुगोड़ा शहर में एक धमाके की आवाज सुनी गई है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार यह धमाका गुरुवार को पुगोड़ा के मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीछे एक खाली जमीन पर हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी धमाके की आवाज की पुष्टि की है। फिलहाल इस बारें में और जानकारी का इंतजार है। पुलिस ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रही है कि यह कैसा धमाका था।
श्रीलंका पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुणासेकरन ने बताया है कि पुलिस पुगोड़ा में धमाके की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, 'कोर्ट के पीछे एक धमाका हुआ है। हम जांच कर रहे हैं। यह हाल में कराये गये नियंत्रित धमाका जैसा नहीं था।'
इससे पहले श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए 8 सीरियर बम ब्लास्ट में कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी। बता दें कि ईस्टर के दिन हुए धमाके की भी जांच अभी जारी है। श्रीलंकाई पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया था कि सीरियल बम ब्लास्ट में एक महिला समेत नौ आत्मघाती हमलावर शामिल थे और इस हमले के संबंध में संदेह के आधार पर अबतक 60 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।