तेज हवाओं के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के स्पेसएक्स के अभियान में देरी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:56 IST2021-11-07T20:56:59+5:302021-11-07T20:56:59+5:30

SpaceX's mission to bring back astronauts delayed due to strong winds | तेज हवाओं के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के स्पेसएक्स के अभियान में देरी

तेज हवाओं के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के स्पेसएक्स के अभियान में देरी

केप केनवरल (अमेरिका), सात नवंबर (एपी) फ्लोरिडा तट पर तेज हवाओं के कारण स्पेसएक्स के अंतरिक्ष स्टेशन से चार अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के अभियान में देरी हुई है।

अमेरिका, फ्रांस और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से निकलना था और सोमवार की सुबह उनका कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरने वाला था। लेकिन हवाओं की रफ्तार सुरक्षित सीमा से अधिक होने के कारण स्पेसएक्स ने अपने छह महीने के मिशन का समापन सोमवार दोपहर तक टाल दिया।

अब अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की यात्रा आठ घंटे की होगी, जो पहले की तुलना में आधे से भी कम है। उनके कैप्सूल में शौचालय टूट गया है इसलिए चारों को वापसी के समय डायपर पर निर्भर रहना होगा।

निजी एजेंसी स्पेसएक्स इन अंतरिक्ष यात्रियों के बदले दूसरे दल को भेजने के लिए अभी भी बुधवार की रात अभियान शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है। खराब मौसम के साथ-साथ एक अंतरिक्ष यात्री की अज्ञात चिकित्सा समस्या के कारण भी इस उड़ान में देरी हुई है।

अधिकारियों ने इसे मामूली समस्या बताया है जिसे ‘लॉन्च’ के समय तक हल कर लेने की संभावना है। पिछले हफ्ते, स्पेसएक्स और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने खराब मौसम और अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्सूल को वापस लाने के लिए आसन्न समय सीमा के कारण ‘लॉन्च’ और ‘लैंडिंग’ के कार्यक्रम में बदलाव किया।

स्पेसएक्स के कैप्सूल को कक्षा में अधिकतम 210 दिन तक रहने के लिए प्रमाणित किया जाता है और अब यह 200 दिन पूरे करने के करीब पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpaceX's mission to bring back astronauts delayed due to strong winds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे