अंतरिक्ष इंजीनियर केनेथ केली का 92 साल की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: March 13, 2021 11:40 IST2021-03-13T11:40:58+5:302021-03-13T11:40:58+5:30

Space engineer Kenneth Kelly died at age 92 | अंतरिक्ष इंजीनियर केनेथ केली का 92 साल की उम्र में निधन

अंतरिक्ष इंजीनियर केनेथ केली का 92 साल की उम्र में निधन

वाशिंगटन, 13 मार्च (एपी) अश्वेत इलेक्ट्रानिक इंजीनियर केनेथ का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके द्वारा डिजाइन एंटिना से चंद्रमा पर पहुंचने, टीवी एवं रेडियो संचार के लिए उपग्रह बनाने में मदद मिली और उनकी डिजाइन से नासा को परग्रहियों की तलाश के लिए मंगल पर भेजे गए रोवर से संचार स्थापित करने में मदद मिली।

केली ने अमेरिकी नौसेना में नस्लभेद की दीवार गिराने के लिए भी कार्य किया।

उनके बेटे रॉन केली ने बताया कि केनेथ केली की 27 फरवरी को मौत हुई। वह पार्किंसन की बीमारी से ग्रस्त थे।

केली ने रडार एवं एवं एंटिना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पेटेंट अपने नाम कराया था। उन्होंने शुरुआत में ह्यूज्स विमान के लिए काम किया था जिससे निर्देशित मिसाइल प्रणाली और उपग्रह बनाने में मदद मिली, जिसकी वजह से धरती पर बैठकर अपोलो मिशन पर नजर रखना संभव हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Space engineer Kenneth Kelly died at age 92

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे