एस्ट्राजेनेका टीका लगाना फिर से शुरू करेगा दक्षिण कोरिया

By भाषा | Published: April 11, 2021 04:07 PM2021-04-11T16:07:46+5:302021-04-11T16:07:46+5:30

South Korea will resume vaccination of AstraZeneca | एस्ट्राजेनेका टीका लगाना फिर से शुरू करेगा दक्षिण कोरिया

एस्ट्राजेनेका टीका लगाना फिर से शुरू करेगा दक्षिण कोरिया

सियोल, 11 अप्रैल (एपी) दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह 30 साल से 60 साल तक के सभी पात्र लोगों को एस्ट्राजेनेका का कोविड-19 टीका लगाना फिर से शुरू करेगा।

एस्ट्राजेनेका का टीका लगाने से कथित तौर पर रक्त के थक्के जमने की खबरों के बाद दक्षिण कोरिया ने ‘यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी’ की समीक्षा के परिणाम आने तक 60 साल या इससे कम आयु के लोगों को यह टीका लगाने पर रोक लगा दी थी।

‘कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी’ ने रविवार को बताया कि वह सोमवार से एस्ट्राजेनेका टीके का इस्तेमाल पुन: आरंभ करेगा। उसने उन अध्ययनों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि टीके के लाभ उसके दुष्प्रभावों से अधिक हैं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 30 साल या उससे कम आयु के लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि ब्रितानी प्राधिकारियों ने उन्हें वैकल्पिक टीका लगाए जाने की सिफारिश की है।

दक्षिण कोरिया में हाल के दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। देश में संक्रमण के 677 नए मामले रविवार को सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,559 हो गई और इस वायरस के कारण 1,768 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea will resume vaccination of AstraZeneca

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे