South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ विमान, 181 यात्री सवार; 28 की मौत

By अंजली चौहान | Updated: December 29, 2024 07:19 IST2024-12-29T07:17:07+5:302024-12-29T07:19:02+5:30

South Korea Plane Crash: यात्री विमान रविवार को मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई।

South Korea Plane Crash Plane met with an accident during landing 181 passengers on board 28 died | South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ विमान, 181 यात्री सवार; 28 की मौत

South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ विमान, 181 यात्री सवार; 28 की मौत

South Korea Plane Crash:दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने रविवार सुबह यह खबर दी कि एक कोरियाई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 175 यात्रियों और छह फ्लाइट अटेंडेंट को लेकर जा रहा जेजू एयर का विमान रनवे से उतरकर दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार से टकरा गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्घटना में कम से कम 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह विमान थाईलैंड से दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट रहा था।

योनहाप के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि दुर्घटना "पक्षी के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई" क्योंकि विमान दक्षिण-पश्चिमी दक्षिण कोरिया के हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था।

शुरुआती खबर के मुताबिक, हादसे में 28 लोगों की जान चली गई जबकि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। 

Web Title: South Korea Plane Crash Plane met with an accident during landing 181 passengers on board 28 died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे