दक्षिण कोरिया ने कोरोना को दी मात!, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र 10 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: April 26, 2020 15:05 IST2020-04-26T15:05:43+5:302020-04-26T15:05:43+5:30

दुनिया भर के देशों में जहां कोरोना संक्रमण के हर रोज हजारों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में महज 10 मामले सामने आए हैं।

South Korea beats Corona !, only 10 new cases of corona infection came out in 24 hours | दक्षिण कोरिया ने कोरोना को दी मात!, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र 10 नए मामले आए सामने

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं

Highlightsदक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,728 हो गए। दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण से 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

सियोल:  दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में रविवार को सामने आए अतिरिक्त मामलों के बाद पिछले नौ दिन में लगातार संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है जोकि 20 से नीचे ही रही है।

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने कहा कि सामने आए नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 10,728 हो गए जबकि इनमें से 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 8,717 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दक्षिण कोरिया ने हाल ही में सामाजिक दूरी के नियमों में कुछ ढील दी है लेकिन अधिकारियों ने इस पर चिंता व्यक्त की है।

दक्षिण कोरिया में फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में संक्रमण के रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे थे।  

Web Title: South Korea beats Corona !, only 10 new cases of corona infection came out in 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे