अमेरिका के कुछ राज्य अक्टूबर को हिंदू विरासत महीने के तौर पर मनाएंगे

By भाषा | Updated: September 25, 2021 20:22 IST2021-09-25T20:22:43+5:302021-09-25T20:22:43+5:30

Some US states will celebrate October as Hindu Heritage Month | अमेरिका के कुछ राज्य अक्टूबर को हिंदू विरासत महीने के तौर पर मनाएंगे

अमेरिका के कुछ राज्य अक्टूबर को हिंदू विरासत महीने के तौर पर मनाएंगे

ह्यूस्टन, 25 सितंबर टेक्सास, फ्लोरिडा, न्यूजर्सी, ओहायो और मैसाचुसेट्स सहित अमेरिका के कुछ राज्यों ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में घोषित किया है। इन राज्यों ने कहा है कि हिंदू धर्म ने अपने अद्वितीय इतिहास और विरासत के माध्यम से अमेरिका में ‘‘बहुत योगदान’’ दिया है।

अमेरिका में विभिन्न हिंदू संगठनों ने अक्टूबर में ‘हिंदू विरासत माह’ मनाने की घोषणा की जिसके बाद विभिन्न राज्यों की सरकारों ने बयान जारी किया। विभिन्न राज्यों के गवर्नर, सांसदों के कार्यालय से हाल में जारी संबंधित घोषणाओं में उल्लेख किया गया है, ‘‘सेवा के माध्यम से हिन्दू समुदायों ने अपने को बेहतर बनाया है। दुनिया भर में हजारों अनुयायियों के जीवन में सुधार और प्रेरणा साबित हुआ है। हिंदू धर्म ने अपने अद्वितीय इतिहास और विरासत के माध्यम से हमारे राज्य और राष्ट्र में बहुत योगदान दिया है।

अमेरिका में हिंदू समूह अब अमेरिकी सरकार द्वारा औपचारिक रूप से ‘‘हिंदू विरासत माह’’ की घोषणा के लिए अभियान चला रहे हैं। आयोजकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडन अक्टूबर के महीने को औपचारिक रूप से एक कार्यकारी आदेश द्वारा हिंदू विरासत माह के रूप में घोषित करें।

इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक, विश्व हिंदू परिषद अमेरिका के उपाध्यक्ष संजय कौल ने कहा, ‘‘हिंदू विरासत और संस्कृति हजारों साल पुरानी है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम इसे दुनिया के साथ साझा करें और इसे अपनी अगली पीढ़ियों को दें ताकि वे अपनी जड़ों पर गर्व कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some US states will celebrate October as Hindu Heritage Month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे