पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

By भाषा | Updated: October 24, 2021 13:41 IST2021-10-24T13:41:59+5:302021-10-24T13:41:59+5:30

So far more than 100 million doses of anti-Kovid-19 vaccine have been given in Pakistan | पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

इस्लामाबाद, 24 अक्टूबर पाकिस्तान में नौ महीने में 10 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3.82 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक जबकि 6.83 लोगों को टीके की एक खुराक मिली है। बयान में बताया गया कि दो फरवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से टीके की 100,016,587 खुराक दी गई है।

स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने शनिवार को 10 करोड़ का आंकड़ा करने पर सहयोग के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि टीके की खरीद करना एक बड़ा काम था और जिसे बेहद पेशेवर तरीके के किया गया।

अंतरराष्ट्रीय टीका गठबंधन कोवैक्स ने पाकिस्तान को उसकी 20 प्रतिशत आबादी के लिए मुफ्त में टीके उपलब्ध कराने की प्रतिबद्ध जतायी है। इसी बीच पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 591 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,268,536 हो गई। वहीं 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,377 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far more than 100 million doses of anti-Kovid-19 vaccine have been given in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे