छोटा विमान पैराग्लाइडर से टकराया, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 22, 2021 08:48 IST2021-12-22T08:48:28+5:302021-12-22T08:48:28+5:30

Small plane collided with paraglider, two people died | छोटा विमान पैराग्लाइडर से टकराया, दो लोगों की मौत

छोटा विमान पैराग्लाइडर से टकराया, दो लोगों की मौत

फुलशियर (अमेरिका), 22 दिसंबर (एपी) अमेरिका के ह्यूस्टन के निकट एक छोटे विमान के पैराग्लाइडर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह हुई।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक, एक इंजन वाले विमान ‘सेस्ना 208’ ने ह्यूस्टन के बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और टेक्सास के फुलशियर के निकट सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर वह एक पैराग्लाइडर से टकरा गया।

एफएए ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

‘फोर्ट बेंड काउंटी प्रेसिंक्ट 3 कांस्टेबल’ के कार्यालय के अनुसार, टक्कर के बाद पैराग्लाइडर एक घर पर गिरा, जबकि विमान एक शूटिंग रेंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

फोर्ट बेंड काउंटी चिकित्सा जांच कार्यालय ने मारे गए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। विमान टेक्सास के विक्टोरिया जा रहा था। एफएए और अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small plane collided with paraglider, two people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे