चौविन सुनवाई मामले में ज्यूरी के लिए छह लोग चुने गए, हत्या का आरोप जोड़ा गया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:55 IST2021-03-12T21:55:23+5:302021-03-12T21:55:23+5:30

Six people selected for jury in Chauvin hearing case, murder charge added | चौविन सुनवाई मामले में ज्यूरी के लिए छह लोग चुने गए, हत्या का आरोप जोड़ा गया

चौविन सुनवाई मामले में ज्यूरी के लिए छह लोग चुने गए, हत्या का आरोप जोड़ा गया

मिनियापोलिस (अमेरिका), 12 मार्च (एपी) जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन के खिलाफ सुनवाई में उस व्यक्ति को शामिल किया गया है जिसने कहा कि चौविन को लेकर उनके मन में ‘‘काफी नकारात्मक’’ छवि है। इस मामले में वह ज्यूरी के छठे सदस्य बने हैं।

उन्हें बृहस्पतिवार को ज्यूरी का सदस्य चुना गया, वहीं न्यायाधीश ने इस मामले में चौविन के खिलाफ थर्ड डिग्री हत्या के आरोप बहाल किए हैं।

हेनेपीन काउंटी के न्यायाधीश पीटर काहिल के मुताबिक, ज्यूरी के सदस्यों का चुनाव चौथे दिन जब शुरू हुआ तो समिति ने इसमें पांच पुरुषों और एक महिला को शामिल किया। इनमें तीन श्वेत, एक बहुनस्ली, एक हिस्पैनिक और एक अश्वेत व्यक्ति शामिल है।

काहिल ने बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होने के साथ ही थर्ड डिग्री हत्या के आरोप बहाल किए। एक दिन पहले चौविन अपीलीय अदालत से आरोप को हटवाने में विफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people selected for jury in Chauvin hearing case, murder charge added

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे