नेपाल में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:04 IST2021-12-28T20:04:02+5:302021-12-28T20:04:02+5:30

Six killed in road accident in Nepal | नेपाल में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत

नेपाल में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत

काठमांडू, 28 दिसंबर दक्षिणी नेपाल में भारतीय सीमा के पास मंगलवार को भारतीय नंबर प्लेट वाला एक तेज रफ्तार वाहन सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरा जिससे दो बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब गौर नगर पालिका से गरुड़ की ओर जा रहा वाहन सड़क से 20 फुट नीचे गिर गया। दुर्घटना स्थल काठमांडू से करीब 185 किलोमीटर दक्षिण में और भारतीय सीमा के समीप है।

पुलिस ने कहा कि वाहन में कुल नौ लोग सवार थे और घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सुनील मल्ला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना में मारे गए सभी लोग नेपाली नागरिक थे। पीड़ितों ने एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए वाहन किराए पर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed in road accident in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे