गाजा से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल में सायरन की आवाज सुनाई दी
By भाषा | Updated: August 16, 2021 19:59 IST2021-08-16T19:59:26+5:302021-08-16T19:59:26+5:30

गाजा से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल में सायरन की आवाज सुनाई दी
यरूशलम, 16 अगस्त (एपी) गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद दक्षिणी इजराइल में सोमवार को हवाई हमले के सायरन सुने गए। इजराइल की सेना ने बयान जारी कर कहा कि हवाई सुरक्षा ने एक रॉकेट लांच को बीच में ही रोक लिया गया । एक वीडियो में दिखाया गया कि दक्षिणी शहर देरोट में रॉकेट को बीच में रोक दिया गया। गाजा पट्टी में मई में हमास एवं इजराइल के बीच चले 11 दिनों के युद्ध के बाद पहली बार फलस्तीनी आतंकवादियों ने रॉकेट दागे हैं। रॉकेट हमला इजराइल और हमास के बीच तीन महीने से अपेक्षाकृत चल रही शांति की स्थिति को भंग कर सकता है। रॉकेट हमला के लिए फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के कुछ घंटे पहले ही इजराइल के सैनिकों की कब्जे वाले पश्चिमी तट पर देर रात गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान फलस्तीन के बंदूकधारियों से संघर्ष हुआ था। इसमें चार फलस्तीनी मारे गए। फलस्तीन की संवाद समिति वाफा ने कहा कि इजराइल के हमले में चार लोग मारे गए और पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।