गायक दी वीकेंड ने इथियोपिया में राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर दिए दान

By भाषा | Updated: April 5, 2021 13:10 IST2021-04-05T13:10:29+5:302021-04-05T13:10:29+5:30

Singer The Weeknd donated 1 million dollars for relief work in Ethiopia | गायक दी वीकेंड ने इथियोपिया में राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर दिए दान

गायक दी वीकेंड ने इथियोपिया में राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर दिए दान

लॉस एंजिलिस, पांच अप्रैल गायक एवं गीतकार दी वीकेंड ने इथियोपिया में अदीस अबाबा तथा सरकार के बीच और देश के टाइग्रे क्षेत्र में चल रहे संघर्ष के मद्देनजर राहत प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर दान देने की घोषणा की है।

युद्ध में नरसंहार और बलात्कार जैसे अत्याचारों की खबरें आ रही हैं। वहीं, टाइग्रे में खाद्य सामग्री एवं चिकित्सा देखभाल की कमी भी चिंता का विषय बनी हुई है।

ग्रैमी से सम्मानित कलाकार ने बताया कि वह ‘यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम’ के जरिए राहत कार्य का समर्थन करेंगे।

गायक (31) का असली नाम एबेल मैककोन टेसेफे है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ इथियोपिया के अपने लोगों के लिए मेरा दिल बहुत दुखता है क्योंकि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक निर्दोष आम नागरिकों की निर्मम हत्या की जा रही हैं और पूरे के पूरे गांव को विस्थापित किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के जरिए मैं 20 लाख लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए 10 लाख डॉलर दान करूंगा और उन सभी लोगों को प्रोत्साहित करूंगा, जो दान कर सकते हैं कृपया करें।’’

गायक का जन्म टोरंटो में हुआ था। वह हमेशा अपने गृह देश के लिए अपने प्यार को लेकर मुखर रहे हैं और मनोरंजन जगत में और अन्य सभी क्षेत्रों में भी नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer The Weeknd donated 1 million dollars for relief work in Ethiopia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे