गायिका अशांटी और उनका परिवार कोविड-19 से मुक्त

By भाषा | Updated: January 3, 2021 14:48 IST2021-01-03T14:48:09+5:302021-01-03T14:48:09+5:30

Singer Ashanti and her family freed from Kovid-19 | गायिका अशांटी और उनका परिवार कोविड-19 से मुक्त

गायिका अशांटी और उनका परिवार कोविड-19 से मुक्त

लॉस एंजिलिस, तीन जनवरी गायिका-गीतकार अशांटी ने कहा कि वह और उनके माता-पिता कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।

40 वर्षीय गायिका ‘फूलिश’ और ‘हैप्पी’ जैसे गीतों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।

अशांटी ने बताया कि 2021 की शुरुआत कोविड-19 से मुक्ति के साथ हुई। वह और उनके माता-पिता अब संक्रमण से मुक्त हैं। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

गायिका ने दिसंबर में संक्रमित होने की पुष्टि की थी। इसके बाद वेबकास्ट सीरिज वेरूज को टालना पड़ गया क्योंकि यहां ग्रैमी-विजेता गायिका और कीशा कोल के बीच मुकाबल होना था। अब इसका प्रसारण नौ जनवरी, 2021 को होने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer Ashanti and her family freed from Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे