कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सिंगापुर ने भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे

By भाषा | Updated: April 28, 2021 12:01 IST2021-04-28T12:01:42+5:302021-04-28T12:01:42+5:30

Singapore sends oxygen cylinders to India to help fight against Kovid-19 | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सिंगापुर ने भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सिंगापुर ने भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे

सिंगापुर, 28 अप्रैल कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए सिंगापुर सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की खेप भेजी है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, सिंगापुर गणराज्य की वायुसेना ने सिंगापुर से पश्चिम बंगाल के लिए दो सी-130 विमानों से ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाये।

विदेश मंत्रालय में उपमंत्री डॉ. मलिकी ओसमान ने बुधवार की सुबह पाया लेबर वायु सेना अड्डे पर भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन को ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे दो विमान सौंपे।

मलिकी ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने महामारी की विभीषिका को देखा। इसकी कोई सीमा नहीं है।’’

चैनल ने मलिकी के हवाले से कहा, ‘‘इसका किसी देश या नस्ल से वास्ता नहीं है। यही वजह है कि हमें एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी होगी।’’

मलिकी ने कहा कि सिंगापुर और भारत के प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। उन्होंने महामारी के दौरान पूरे समय सिंगापुर को जरूरी सामान की आपूर्ति करते रहने और भारत के योगदान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore sends oxygen cylinders to India to help fight against Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे