सिंगापुर ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच नेशनल डे परेड को टाला

By भाषा | Updated: July 23, 2021 09:51 IST2021-07-23T09:51:32+5:302021-07-23T09:51:32+5:30

Singapore postpones National Day parade amid rise in cases of Kovid-19 | सिंगापुर ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच नेशनल डे परेड को टाला

सिंगापुर ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच नेशनल डे परेड को टाला

सिंगापुर, 23 जुलाई सिंगापुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण नौ अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली नेशनल डे परेड को टाल दिया है और देश अपने 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिर्फ एक रस्मी परेड का आयोजन करेगा। सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक नेशनल डे रैली को भी एक सप्ताह टाल कर 29 अगस्त के लिये निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण सिंगापुर दूसरी लहर के दौरान की स्थिति में लौट आया है। इसे देखते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। ये पाबंदियां 18 अगस्त तक प्रभावी रहेंगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार दो सप्ताहों में उठाए गए कदमों की समीक्षा करेगी। सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 170 नए मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore postpones National Day parade amid rise in cases of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे