पाक में सिंध प्रांत की सरकार ने डेनियल पर्ल के हत्यारोपी को रेस्ट हाउस भेजने की अधिसूचना जारी की

By भाषा | Updated: February 7, 2021 19:32 IST2021-02-07T19:32:08+5:302021-02-07T19:32:08+5:30

Sindh province government in Pakistan issued notification to send Daniel Pearl's killer to rest house | पाक में सिंध प्रांत की सरकार ने डेनियल पर्ल के हत्यारोपी को रेस्ट हाउस भेजने की अधिसूचना जारी की

पाक में सिंध प्रांत की सरकार ने डेनियल पर्ल के हत्यारोपी को रेस्ट हाउस भेजने की अधिसूचना जारी की

कराची, सात फरवरी पाकिस्तानी अधिकारियों ने अलकायदा के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख को जेल से कराची केंद्रीय कारागार के परिसर में एक नवनिर्मित भवन में भेजने की अधिसूचना जारी की है। वह अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण एवं हत्या मामले में मुख्य आरोपी है।

न्यायमूर्ति उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने ब्रिटेन में जन्में शेख (46) को मौत की सजा का सामने करने वाले कैदियों की कोठरी से सरकारी रेस्ट हाउस में भेजने का आदेश दिया था, जिसके बाद शनिवार को अधिसूचना जारी की गई।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सिंध के गृह विभाग द्वारा छह फरवरी को जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए एक खबर में कहा है कि सभी संदिग्धों को वहां भेजा जाना है, ताकि वे अपने परिवार से मिल सकें।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘बहरहाल, बाहरी दुनिया से जुड़ने के लिए इंटरनेट, टेलीफोन और कोई अन्य उपकरण या संचार के साधन मुहैया नहीं कराए जाएंगे।’’

अखबार ने कहा कि इसमें संदिग्ध के परिवार के लोग प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक उनसे मिल पाएंगे, लेकिन वे बाहर से कोई सामान लेकर वहां नहीं जा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindh province government in Pakistan issued notification to send Daniel Pearl's killer to rest house

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे